उत्तरप्रदेश
जौनपुर: जौनपुर के चंदवक इलाके में शनिवार रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 60 किलोमीटर लंबी पीछा करने के बाद हुई इस मुठभेड़ में एक सिपाही की जान चली गई, जबकि एक गो-तस्कर मारा गया। घटना में एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई हैं।

दरअसल, वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रही एक संदिग्ध पिकअप वाहन को पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी। लेकिन तस्करों ने रुकने की बजाय पुलिस पर वाहन चढ़ा दिया। इससे एक हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पिकअप में सवार बदमाश भाग निकले।

इस वारदात से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई। पिकअप को रोकने के लिए पुलिस ने हरसंभव उपाय किए लेकिन तस्कर पुलिस चेकिंग से बचते रहे। आखिरकार करीब 60 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया।

पिकअप से कुचलकर सिपाही को मारा

चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर रात करीब 12 बजे पुलिस ने पिकअप को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन बदमाशों ने वाहन को पुलिस टीम पर चढ़ा दिया। इसमें चंदौली के रहने वाले दीवान दुर्गेश की मौत हो गई। यह पहली घटना नहीं थी, दो दिन पहले जलालपुर थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने पुलिस को कुचलने की कोशिश की थी। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से पुलिस सतर्क हो गई थी, इसलिए नाकेबंदी कर कार्रवाई शुरू की गई थी।

मुठभेड़ में सलमान ढेर, दो तस्कर घायल

जब पुलिस ने पिकअप को रोककर बदमाशों को घेर लिया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर मारा गया, जिसकी पहचान सलमान के रूप में हुई है। उसके दो साथियों – नरेंद्र और गोलू यादव – के पैर में गोली लगी है।

इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी वाराणसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क का खुलासा हो सके।

एसओजी टीम के साथ चली संयुक्त कार्रवाई

इस ऑपरेशन में चंदवक और चोलापुर थाना पुलिस के अलावा एसओजी की विशेष टीम भी शामिल थी। एसपी के निर्देश पर बड़े स्तर पर यह कार्रवाई की गई थी। टीम को पहले से जानकारी मिली थी कि गो-तस्कर वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रहे हैं।

इसके बाद विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन पिकअप चालक ने रेलवे क्रॉसिंग गेट को भी तोड़कर भागने की कोशिश की। अंततः पुलिस ने खुज्जी मोड़ पर उन्हें घेरकर जवाबी फायरिंग में ढेर कर दिया।

महिला सिपाही घायल, अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ के दौरान एक महिला कांस्टेबल भी घायल हुई हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस पूरी घटना को लेकर एसपी ने साफ कहा कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिलेभर में पशु तस्करी रोकने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

एसपी अजय साहनी के मुताबिक, यह अभियान पूरी तरह सुनियोजित था और इसमें स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम की मदद से सफलता मिली। उन्होंने कहा कि पशु तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में सतर्कता और गश्त बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें::रानी अहिल्याबाई ने मंदिर निर्माण शिक्षा और अनेक सामाजिक कार्य किए: विधायक पुन्नु लाल मोहले

यह भी पढ़ें::जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार….आरोपियों के पास से एक बलेनो कार, एक 315 बोर का कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस बरामद

यह भी पढ़ें::तैयारियों के साथ PAK के खिलाफ Operation Sindoor Part-2 लॉन्च करेगा भारत? हमले की आहट से मुनीर फौज में बेचैनी

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version