ओडिशा के गजपति में एक युवक अपनी पत्नी से बात नहीं कर रहा था। ऐसे में ससुराल के लोगों उसे पोल से बांध दिया और मामले का समाधान करने के लिए बातचीत करने लगे। पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो युवक को आजाद कराया गया। मामला अडवा थाना क्षेत्र के गरडमा गांव का है। यहां एक युवक को उसके ससुराल वालों ने सिर्फ इसीलिए एक इलेक्ट्रिक पोल से बांधकर रखा ताकि वह पारिवारिक चर्चा के बीच में कहीं भाग न जाए। यह घटना गुरुवार को तब हुई जब युवक गरडमा गांव राशन लेने आया था।
जानकारी के अनुसार गरडमा गांव की महिला सुभद्रा मालबिसोई ने करीब तीन साल पहले ब्राह्मणिगांव थाना क्षेत्र के बुडिशिल गांव निवासी जलंत बलियार सिंह से शादी की थी। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद बढ़ता गया। तकरीबन एक साल पहले सुभद्रा को उसके मायके वाले अपने साथ वापस ले आए। इस पूरे मामले में मामला न्यायालय में लंबित है।
मासिक खर्च को लेकर हुआ बवाल
गुरुवार को जलंत जब अपने गांव बुडिशिल से गरडमा गांव राशन चावल लेने आया, तो सुभद्रा के परिजनों ने उसे देख लिया। पहले तो उसे बातचीत के बहाने बुलाया गया, फिर जब मासिक खर्च को लेकर सवाल-जवाब शुरू हुए तो माहौल गरम हो गया। सुभद्रा और उसके परिवार का आरोप था कि जलंत न तो पत्नी की आर्थिक जरूरतों का ख्याल रखता है, न यह पूछता है कि वह क्या खा रही है, क्या पहन रही है, या कैसे गुजारा कर रही है।
ED छापे में कांग्रेस विधायक के घर से मिला 6.75 किलो सोना और करोड़ों की नकदी
बातचीत पूरी होने तक पोल से बांधा
चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि जब तक बातचीत पूरी नहीं होती, जलंत को कहीं जाने नहीं दिया जाएगा। इसी कारण उसे घर के बाहर एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया। यह दृश्य गांव में मौजूद कई लोगों ने देखा, और कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। घटना की सूचना किसी माध्यम से अडवा पुलिस तक पहुंची। पुलिस तत्काल गांव पहुंची और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर युवक को मुक्त कराया।