Gold Silver Rate 14 September 2025: सितंबर में सोने चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अगर आप आज संडे को सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो पहले ताजा भाव जान लीजिए। आज रविवार को 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 1,02,005 , 24 कैरेट का भाव 1,11,300 और 18 ग्राम सोने का रेट 83,520 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 1, 33,000 रुपए चल रहा है। आईए जानते है आपके शहर का 18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव………

Lucknow Airport पर बड़ा हादसा टला, पायलट की फुर्ती से विमान रनवे पर रुकाया गया; Dimple Yadav समेत 151 यात्री सुरक्षित

  • ल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 83,520/- रुपये।
  • कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 83,370/- रुपये।
  • इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 83,420 चल रहा है।
  • चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 84, 600/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

रविवार का 22 कैरेट सोने का ताजा भाव

  • भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 1,01 950/- रुपये ।
  • जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 1,02,005/- रुपये ।
  • हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 1,01,900/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

शिवसेना नेता ने दी धमकी: “भारत-पाक मैच दिखाया तो होटल तोड़ देंगे”

रविवार का 24 कैरेट सोने का ताजा भाव

  • भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,11, 200 रुपये
  • दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,11, 300 /- रुपये।
  • हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,11, 170 /- रुपये ।
  • चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,11, 710 /- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

पढ़िए रविवार का आपके शहर का चांदी का लेटेस्ट रेट

  • जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 1,33, 000 /- रुपये
  • चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,43,000/- रुपये।
  • भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,33, 000/ रुपए ट्रेंड कर रही है।

PM Modi की मां का फर्जी AI वीडियो बनाने पर कांग्रेस IT सेल नेता पर शिकंजा, दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कैसे चेक करें प्योरिटी? सोना खरा है या नहीं?

  • ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।
  • 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) होनी चाहिए।
  • 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं।
  • 22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होनी चाहिए।
  • 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
  • 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

FWICE ने भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले का किया विरोध, कहा- क्रिकेट मैच दिखाना शहीदों के खून को भुलाने जैसा

चांदी पर हॉलमार्किंग का नियम

  • सोने के बाद अब 1 सितंबर 2025 से चांदी की ज्यूलरी पर हॉलमार्किंग का नियम लागू कर दिया है। हालांकि चांदी के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं है। आप बिना हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीद सकते हैं।
  • हॉलमार्किंग के नियमों के तहत, चांदी पर 6 अंकों का यूनिक HUID कोड होगा। इसस तुरंत पता चल जाएगा कि गहना किस शुद्धता का है और वह असली है या नहीं।
  • भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड 800, 835, 900, 925, 970 और 990 तय किए हैं। 925 या 9250 अंक का मतलब है कि चांदी 92.5% शुद्ध है।

कोरापुट हादसा: मार्केट कॉम्प्लेक्स ढहा, 1 की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version