चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला से एक गमगीन कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, तेपला से बनूर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर छंगेरा गांव के पास रहस्यमय परिस्थितियों में एक फॉर्च्यूनर के अंदर एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों के शरीर पर गोली लगने के निशान थे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि यह आत्‍महत्‍या का मामला लगता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि नजदीक के खेतों में काम करने वाले लोगों ने गाड़ी को देखा और संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी. 

पीड़ितों की पहचान मोहाली के सेक्टर 109 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर संदीप सिंह राजपाल (45), उनकी पत्नी मंदीप कौर (42) और उनके 15 साल के बेटे अभय सिंह के रूप में हुई है.

Pahalgam Terror Attack: जारी किए गए स्केच से अलग हैं पहलगाम के हमलावर, तीनों पाकिस्तानी; NIA की पूछताछ में…

फॉर्च्यूनर के अंदर थे खून के छींटे

शवों पर गोली लगने के निशान थे और केबिन के अंदर प्लास्टिक पर खून के छींटे पड़े थे. प्रॉपर्टी डीलर का शव ड्राइवर की सीट पर और उनकी पत्नी आगे की पैसेंजर सीट पर थी, जबकि बेटे का शव पीछे की सीट पर मिला है.

पुलिस ने बताया कि नजदीक के खेतों में काम करने वाले लोगों ने गाड़ी को देखा और संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राजपुरा मंजीत सिंह, बनूर एसएचओ अर्शदीप शर्मा, जांच अधिकारी हरदेव सिंह, एएसआई जसविंदर पाल और फोरेंसिक टीमें सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची.

PM मोदी ने ईरान-इजरायल युद्ध रोकने को लेकर की बड़ी पहल, राष्ट्रपति पेजेशकियान से की बात

एसयूवी से पिस्तौल बरामद

राजपुरा के पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि प्रॉपर्टी डीलर संदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. एसयूवी से एक पिस्तौल बरामद की गई है.

उन्‍होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया है. सोमवार को पोस्‍टमार्टम किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने कहा कि उसने मृतकों के परिवार के सदस्‍यों को सूचित कर दिया है.

दिनदहाड़े अपहरण का LIVE वीडियो वायरल, महिला और बेटियों को बनाया गया निशाना, एक्शन में पुलिस

मोहाली में रह रहे थे संदीप सिंह 

अधिकारियों ने बताया कि उनका बेटा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से जूझ रहा था. डीएसपी मंजीत सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यह घटना आत्महत्या की प्रतीत होती है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.

बठिंडा के सिखवाला गांव के मूल निवासी संदीप 7-8 साल से मोहाली में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, उनका भाई उनके पैतृक गांव में रहता है और उनकी बहन विदेश में रहती हैं.

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version