बेंगलुरु के बाहरी इलाके आनेकल से एक डराने वाली खबर सामने आई है। बाजार में सामान खरीदने जा रही एक 25 वर्षीय युवती के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ की गई। घटना की तस्वीरें CCTV में कैद हो गई। बेंगलुरु ग्रामीण इलाके में आनेकल तालुका के मैलसंद्रा के सारी ले आउट में रविवार शाम को ये घटना घटी जहां युवती के साथ दिनदहाड़े सड़क पर छेड़छाड़ और मारपीट की गई। इस घटना के बाद बन्नेरघट्टा पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
नशे में धुत युवकों ने किया छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4 बजे युवती जब किराने का सामान लेने जा रही थी। तभी 4 से 5 लोगों के एक समूह ने, जो कथित तौर पर गांजा और पेंट सॉल्वेंट के नशे में थे, उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उसे जबरन छूने की कोशिश की और अश्लील हरकतें कीं। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई।
जान बचाने के लिए घर में घुस गई युवती, वहां भी पहुंचे युवक
पीड़िता किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से वहां से भागकर अपने घर पहुंची। लेकिन इसके बाद आरोपी उसके घर के बाहर पहुंच गए। जबरन घर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे और मोहल्ले में उत्पात मचाया।नशे में धुत इन उपद्रवियों ने स्थानीय लोगों पर भी हमला किया जो पीड़िता की मदद के लिए आगे आए थे। ये सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
युवती को बचाने आए लोगों के साथ मारपीट
युवती ने बताया कि मैं किराने की दुकान जा रही थी, तभी 4-5 लड़कों को झगड़ते देखा। उन्होंने मेरे पास आकर छूने की कोशिश की और गंदी बातें कीं। वे पूरी तरह नशे में थे। गांजा पी रखा था। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे मारा। मैंने भी खुद को बचाने के लिए लात मारी। आसपास के लोगों ने मेरी मदद की, लेकिन उन लड़कों ने लोगों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद दौड़कर पास ही में अपने घर आ गई, लेकिन वे घर तक आ गए। आरोपी आस पास के रहने वाले ही हैं। यह सब सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि वे नशे में थे और सड़क पर अकेली लड़की को देखकर उसे परेशान करना चाहते थे।
Oil Price: ईरान में जंग…क्या भारत में भी महंगा होगा पेट्रोल-डीजल और आएगी महंगाई? जानें
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक इस झगड़े में मुख्य आरोपी को चोट आई। इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। बेंगलुरु रूरल एसपी ने कहा कि इस मामले में अस्पताल में भर्ती मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। साथ ही मुख्य आरोपी के परिवार की शिकायत पर पीड़िता के जिम ट्रेनर मित्र के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।