ओडिशा के पुरी जिले से एक बड़ी ही शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला शिक्षक को उसके पति और कुछ लोगों ने न सिर्फ पीटा बल्कि उसे माला पहनाकर सरेआम सड़कों पर घुमाया। इतना ही नहीं, महिला के साथ मौजूद एक छात्र नेता को भी सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया गया और उसके कपड़े उतार कर महिला के साथ घुमाया गया।

राहुल गांधी की सुरक्षा पर CRPF सतर्क, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भेजी चिट्ठी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला को उसका पति मार रहा है, गालियां दे रहा है और भीड़ खड़ी होकर तमाशा देख रही है। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं, लेकिन कोई बीच-बचाव नहीं कर रहा।

क्या है पूरा विवाद?

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला एक शिक्षक है और अपने पति से अलग रह रही थी। उसका पति एक कॉलेज में लेक्चरर है और दोनों के बीच पहले से ही वैवाहिक विवाद चल रहा था। महिला निमा-पड़ा इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है। इसी शक के चलते मंगलवार देर रात वह कुछ लोगों को साथ लेकर अचानक महिला के घर पहुंच गया। वहां उसने कथित तौर पर महिला को एक छात्र नेता के साथ देखा। इसके बाद पति ने अपना आपा खो दिया। उसने महिला और उसके साथ मौजूद छात्र नेता को जबरन घर से बाहर घसीटकर निकाला, गालियां दी,कपड़े उतारे, पीटा और फिर दोनों को जबरन सड़क पर ले जाकर घुमाया। महिला को अपमानित करने के लिए उसे माला पहनाई गई। भीड़ चुपचाप तमाशा देखती रही। घटना के वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुरी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। महिला के पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

गेट पर चढ़े AAP सांसद संजय सिंह और दूसरी तरफ Farooq Abdullah, जानें क्यों हुआ सियासी Drama

समाज की सोच पर भी बड़ा सवाल

यह घटना सिर्फ एक महिला की बेइज्जती नहीं है, बल्कि हमारे समाज की सोच पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। जहां महिलाएं अपने जीवन के फैसले लेने की कोशिश कर रही हैं, वहीं ऐसी घटनाएं उनकी आज़ादी पर हमला करती हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि जब एक महिला को सरेआम पीटा जा रहा था, तब कोई मदद करने नहीं आया। अब देखना यह है कि पुलिस जांच के बाद दोषियों को क्या सजा मिलती है और क्या इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समाज कोई सबक लेगा या फिर अगली वायरल वीडियो का इंतजार करेगा?

अनुरोध और चेतावनी है कि…, Kapil Sharma की किस बात पर MNS को है आपत्ति

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version