Ahmedabad plane crash: ‘थ्रस्ट नहीं मिल रहा.. Mayday! Mayday…’ पायलट के इन आखिरी शब्दों के साथ ही अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ाने भरते ही एयर इंडिया का विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा और आग के गोलों में तब्दील हो गया। 12 जून को हुआ इस हादसे में विमान में सवार कुल 241 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स जिंदा बच निकला। विमान का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। वहीं इस हादसे की जांच जारी है। इस बीच पायलट और एटीसी के बीच हुए संवाद पर काफी चर्चा हो रही है।

Iran-Israel Conflict: इजरायल ने रात भर ईरान में मचाई तबाही, मिसाइलों की कर दी बौछार, 10 प्वाइंट्स में जानें कितना हुआ नुकसान

पायलट ने आखिरी वक्त पर Mayday! Mayday  की कॉल दी थी और कहा था कि थ्रस्ट अचीव नहीं हो रहा है.. विमान नीचे आ रहा है… Mayday! Mayday । यानि उन्होंने प्लेन को बचाने की पूरी कोशिश की। शायद उन्होंने ज्यादा थ्रस्ट देकर कोशिश की कि विमान रेजिडेंशियल इलाके से थोड़ा आगे निकल जाए ताकि नुकसान कम हो। इसके बाद पायलट का एटीसी से संपर्क टूट गया और विमान मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकराने के साथ ही आग की लपटों से घिर गया। Mayday कॉल की काफी चर्चा हो चुकी है कि काफी गंभीर इमरजेंसी की स्थिति में जब पायलट के पास कोई विकल्प मौजूद नहीं रहता है तब वह Mayday की कॉल देता है। वहीं पायलट ने यह भी कहा था Thrust not achieved..।

हवा में चक्कर काट रहा था यूके नेवी का फाइटर जेट, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

थ्रस्ट क्या है?

थ्रस्ट विमान को उड़ाने में एक अहम फोर्स है जो विमान को आगे की ओर धकेलता है और वह हवा में उड़ते हुए अपनी दिशा को बरकरार रख पाता है। सरल शब्दों में कहें तो थ्रस्ट ही विमान को गति और उड़ान प्रदान करता है। थ्रस्ट एक प्रणोदक बल है जो विमान के इंजन (जैसे जेट इंजन या प्रोपेलर) द्वारा पैदा होता है। यह फोर्स ही हवा के प्रतिरोध को दूर कर विमान को आगे बढ़ने में मदद करता है।

अहमदाबाद विमान हादसा: अब तक 31 शवों की पहचान, पूर्व सीएम रूपाणी का DNA अभी तक नहीं हो पाया मैच

थ्रस्ट अचीव करने का मतलब?

थ्रस्ट अचीव करने का मतलब है कि विमान के इंजनों ने उड़ान भरने या जरूरी गति प्राप्त करने के लिए पर्याप्त थ्रस्ट उत्पन्न कर लिया है। यह शब्द विशेष रूप से टेक-ऑफ (उड़ान भरने) के दौरान महत्वपूर्ण होता है। विमान को टेक-ऑफ करने के लिए एक निश्चित गति (टेक-ऑफ स्पीड) प्राप्त करनी होती है ताकि वह ऊपर की ओर उठ सके। इस गति को प्राप्त करने के लिए इंजनों को पर्याप्त थ्रस्ट उत्पन्न करना होता है।

ड्यूटी पर तैनात BSF के जवान ने की अपने सहकर्मी की हत्या, राइफल से की 13 राउंड की फायरिंग, 5 गोली सीने पर लगीं

थ्रस्ट नॉट अचीव्ड का मतलब?

यह एक गंभीर  स्थिति होती है जब इंजन टेक-ऑफ के लिए जरूरी थ्रस्ट पैदा नहीं कर पाते। इसका मतलब है कि विमान पर्याप्त गति नहीं पकड़ पाएगा और सुरक्षित उड़ान नहीं भर पाएगा। एयर इंडिया के बोईंग विमान हादसे में यही स्थिति पैदा हुई। उड़ान भरने के बाद तुरंत पायलट ने देखा कि थ्रस्ट नहीं मिल पा रहा है। विमान ऊपर उठने के लिए पर्याप्त गति हासिल नहीं कर पा रहा है। पायलट ने इसीलिए एटीसी से कहा MAYDAY, MAYDAY, MAYDAY…थ्रस्ट नॉट अचीव्ड। पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा। आखिरकार विमान हादसे का शिकार हो गया।

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version