केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट में एक फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ये फाइटर जेट यूके नेवी का है। तिरुवनंतपुरम में यूके नेवी के फाइटर जेट का ईंधन कम होने की वजह से एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी गई है।
अहमदाबाद विमान हादसा: अब तक 31 शवों की पहचान, पूर्व सीएम रूपाणी का DNA अभी तक नहीं हो पाया मैच
खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई लैंडिंग
तिरुवनंतपुरम से 100 नॉटिकल माइल दूरी पर UK नेवी का शिप मौजूद है। शनिवार को F35 फाइटर जेट ने प्रशिक्षण उड़ान भरा था। मौसम खराब होने से शिप में लैंडिंग कामयाब नहीं हो पाई। कई बार की कोशिश के चलते ईंधन कम पड़ गया।
रात 9 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
इसके बाद ऑथोरिटी की अनुमति लेकर शनिवार रात करीब 9 बजे फाइटर फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दी गई। तब जाकर यूके नेवी के फाइटर जेट ने सफल लैंडिंग की और राहत की सांस ली।
अभी डोमेस्टिक एयरपोर्ट के हैंगर में रखा गया फाइटर जेट
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तमाम कानूनी जांच के बाद ही लड़ाकू विमान को रिफ्यूलिंग की अनुमति देकर उसे दुबारा उड़ान भरने के लिए क्लीयरेंस दी जाएगी। फिलहाल फाइटर जेट को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के फ्लाइट हेंगर में रखा गया है।
भारत और यूके नेवी का युद्धाभ्यास
नार्थ अरेबियन सी में ब्रिटिश और भारतीय नेवी का संयुक्त युद्धाभ्यास 9 और 10 जून को हुआ था। इसी युद्धाभ्यास में यूके नेवी के F35 फाइटर जेट ने भी हिस्सा लिया था।