अजय गर्ग चेयरमैन, घनश्याम शर्मा वाइस चेयरमैन और मुकेश गोयल कोषाध्यक्ष बनाए गए
कोरबा – अंतर्राष्ट्रीय सेवा भावी संगठन इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी से सम्बद्ध भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला शाखा कोरबा के विकासखण्ड कटघोरा में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा समिति का जिला कलेक्टर अजीत वसंत के आदेश पर गठन किया गया।
कई शताब्दी पूर्व विश्व स्तर पर पीड़ित मानवता की सेवा करने के उद्देश्य से जिनेवा , स्वीटजरलैंड में हेनरी डुनैंट द्वारा सन् 1863 में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी का गठन किया गया था।
इससे सम्बद्ध करते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) का गठन 1920 में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अधिनियम के तहत लोकसभा में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत हुई थी. यह अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट मूवमेंट का एक प्रमुख सदस्य है और दुनिया के सबसे बड़े स्वतंत्र मानवतावादी संगठनों में से एक है. आईआरसीएस का मुख्य उद्देश्य मानवीय गतिविधियों को बढ़ावा देना और मानव पीड़ा को कम करना है. । आपदाओं और आपातकाल के समय राहत प्रदान करना.,कमज़ोर लोगों और समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल को बेहतर बनाना है।
भारत के माननीय राष्ट्रपति आईआरसीएस के राष्ट्रपति हैं.
माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सोसाइटी के अध्यक्ष हैं.
आईआरसीएस स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा के माध्यम से भी काम करता है.।
इसी तारतम्य में सेवा के हाथ बढ़ाने और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति जिला कोरबा के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल के अनुसंशा पर एवं जिला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आईआरसीएस जिला शाखा के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन पर पदेन सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शाखा कोरबा डॉ एस एन केसरी ने विधिवत प्रक्रिया पूरी कर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा कोरबा के अंतर्गत 13 सदस्यों को कटघोरा विकासखण्ड शाखा समिति के सदस्यों के रूप में स्वीकृति प्रदान करते हुए समिति के गठन की विधिवत जानकारी प्रदान की गई। जिनमें चेयरमैन के लिए अजय गर्ग (पार्षद वार्ड 15/सदस्य,अपील समिति नपाप कटघोरा) वाइस चेयरमैन घनश्याम शर्मा और कोषाध्यक्ष के लिए मुकेश गोयल को नियुक्त किया गया तथा कार्यकरिणी सदस्यों के रूप में मनोज अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, प्रकाश अग्रवाल, राजू दास दीवान (पार्षद वार्ड 4,नपाप कटघोरा), भारत भूषण साहू, नवीन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल (गृहस्थी), नरेंद्र अग्रवाल (ज्योति) एवं दिनेश अग्रवाल (सुदामा) को मनोनीत किया गया है और डॉ गोपाल बन गोस्वामी संस्था के सह-संरक्षक तथा आजीवन सदस्य के करते हुए जानकारी प्रदान की गई।