बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के लिए स्कूटी राइड परेशानी का सबब बन गयी। बीते मंगलवार को हेब्बाल फ्लाईओवर लूप के निरीक्षण के दौरान डीके शिवकुमार ने स्कूटी का इस्तेमाल किया उस पर कुल 18,500 रुपये का ट्रैफिक जुर्माना लंबित था। 5 अगस्त को शिवकुमार ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह KA04 JZ2087 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली होंडा डियो चलाते हुए दिखाई दे रहे थे।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी कटघोरा विकासखण्ड शाखा समिति का गठन

स्कूटी ने तोड़े थे 34 बार ट्रैफिक नियम

डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा, “बेहतर बेंगलुरु बनाने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता के तहत, हेब्बाल फ्लाईओवर लूप खुलने वाला है, जिससे सुगम व तेज़ यातायात सुनिश्चित होगा।” कर्नाटक राज्य पुलिस (केएसपी) ऐप पर जांच करने पर पता चला कि स्कूटर पर 34 यातायात उल्लंघन लंबित थे, जिनका जुर्माना 18,500 रुपये था। विपक्षी जेडीएस ने एक्स पर इस मुद्दे को उठाया और उपमुख्यमंत्री की इतनी बड़ी राशि के जुर्माने के साथ वाहन चलाने के लिए आलोचना की। इसके बाद जिस कार्यकर्ता की ये गाड़ी थी उसने फटाफट पुलिस स्टेशन जाकर जुर्माने की इस राशि को भर दिया।

Free Bus For Women: रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, दो दिन तक बसों में मिलेगा फ्री सफर

इन चीजों को लेकर कटा था चालान

जानकारी के मुताबिक, लाइसेंस प्लेट नंबर (KA 04 JZ 2087) वाला यह गियरलेस स्कूटर, आरटी नगर के भुवनेश्वरीनगर निवासी नन्ने सब एस के बेटे बबजान के नाम पर पंजीकृत है। 34 अपराधों की सूची में ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन पर बात करना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना, गलत पार्किंग और बिना हेलमेट के बाइक चलाना आदि शामिल हैं। जेडी(एस) पार्टी ने शिवकुमार पर निशाना साधते हुए स्कूटर पर पीछे बैठे उनके वीडियो शेयर करते हुए बकाया जुर्माने की ओर इशारा किया।

एक वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान शिवकुमार और उनके पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पहने गए आधे हेलमेट अवैध हैं। हालांकि, हम आधे हेलमेट पहनने के लिए जनता को दंडित नहीं कर रहे हैं, इसलिए हम शिवकुमार और उनके पीछे बैठे व्यक्ति पर आधे हेलमेट के लिए जुर्माना नहीं लगाएंगे। लेकिन हाँ, जब भी हमें आधे हेलमेट वाले वाहन चालक मिलते हैं, तो हम उनसे उनका उपयोग न करने का अनुरोध करते हैं।

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version