CISF Head Constable Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने खेल कोटे (Sports Quota) के तहत हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती देशभर के पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 403 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट – cisfrectt.cisf.gov.in पर 18 मई 2025 से 6 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CISF Head Constable Recruitment 2025: वेतनमान और भत्ते

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के अनुसार सभी मान्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

CISF Head Constable Recruitment 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

1. शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) पास की हो। अगर बोर्ड राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है, तो भारत सरकार से समकक्षता का प्रमाण जरूरी होगा।

2. आयु सीमा:

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 23 वर्ष

जन्मतिथि 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच होनी चाहिए।

3. खेल उपलब्धि:

उम्मीदवारों ने निम्न में से कोई एक उपलब्धि जरूर हासिल की हो:

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, या

राज्य स्तर पर राष्ट्रीय (सीनियर या जूनियर) प्रतियोगिताओं में भाग लिया हो (व्यक्तिगत या टीम स्पर्धा)।

CISF Head Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए: 100 रुपये

एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या SBI चालान के माध्यम से किया जा सकता है। चालान 6 जून 2025 तक जनरेट कर 7 जून 2025 तक SBI की कार्यावधि में भुगतान करना जरूरी है।

CISF Head Constable Recruitment 2025: आवेदन करने का तरीका

1. सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट – cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद “Apply Online – Head Constable (Sports Quota)” लिंक पर क्लिक करें।

3. अब आप रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।

4. इसके बाद लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल, एजुकेशनल और खेल से जुड़ी जानकारी भरें।

5. अब जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो और खेल प्रमाण पत्र अपलोड करें।

6. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें (अगर लागू हो)।

7. इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सेव कर लें।

CISF Head Constable Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

चयन दो चरणों में होगा:

पहला चरण:

– ट्रायल टेस्ट

– दक्षता परीक्षण (Proficiency Test)

– शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

– डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

दूसरा चरण:

– मेडिकल टेस्ट

अंतिम चरण:

– उम्मीदवार का चयन उसकी खेल दक्षता के आधार पर किया जाएगा।

– फाइनल मेरिट लिस्ट में वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करेंगे।

– खेल में विशिष्ट उपलब्धियों पर अतिरिक्त मेरिट अंक दिए जाएंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी – उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अपने सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट, विशेष रूप से स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य है।

इस भर्ती अभियान के जरिए युवा खिलाड़ियों को न सिर्फ सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा, बल्कि देश सेवा का भी अवसर मिलेगा। इसलिए योग्य खिलाड़ी समय रहते आवेदन जरूर करें।

Share.

Contact Us

Office Address – Plot no .225 Narmada Complex, Sada Colony, Jamnipali, Korba, Chhattisgarh

Mobile Number – 9755065000
Email : bharattimes24k@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 bharattimes24.com. All Rights Reserved. Made By Nimble Technology

Exit mobile version