कोरबा : जिले के व्यस्तम मार्ग सर्वमंगला – तरदा सड़क पर जल भराव होने से रास्ते में आवागमन करने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग में चौबीसों घंटे कोयला लोड भारी वाहन गुजर रहे हैं जिसके कारण कभी भी बड़ी अनहोनी घटना घट सकती है जिससे जान – माल का खतरा बना हुआ है। जिम्मेदार विभाग को इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
55 साल के हुए राहुल गांधी, PM मोदी ने दी बधाई, जानें बर्थडे विश में क्या लिखा
राहगीरों का कहना है कि सड़क पर पानी भर गया है जिसके कारण लोग पानी की ओर गाड़ियों को ना ले जाकर साफ सुथरी जगह पर गाड़ी चलाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके कारण किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है। इसके अलावा इस मार्ग में 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है जिसके कारण मार्ग में यातायात का भारी दबाव भी बना रहता है। जिम्मेदार विभाग को चाहिए कि नहर किनारे बने डिवाइडर की निकासी द्वार की सफाई करते हुए सड़कों पर जल भराव को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास करें ताकि किसी प्रकार के अनहोनी घटना ना हो सके।
जल भराव की स्थिति का मुख्य कारण सड़क की दूसरी ओर खदान से निकलने वाले ओवर बर्डेन की मिट्टी के सड़कों पर बह जाने के कारण होना बताया जा रहा है। इस मिट्टी के बहने से डिवाइडर पर बने निकासी द्वार पूरी तरह से जाम हो गए। हैं ऐसे में ओवर वर्णन की मिट्टी सडक पर ना बहे इसके लिए भी संबंधित विभाग को ध्यान देने की जरूरत है ताकि इस तरह के जल भराव की पुनरावृत्ति ना हो सके।
कौन है वो 240 कॉल वाला नया किरदार? शातिर सोनम का खुल गया मोबाइल वाला राज
अब देखना होगा की खबर प्रशासन के बाद जिम्मेदार विभाग इस पर क्या कार्रवाई करती है और लोगों को कब राहत मिलती है यह तो विभागीय कार्रवाई होने के बाद ही पता चल सकेगा।