Israel Iran War: इजरायल की आर्मी जंग के दौरान ईरान में ताबड़तोड़ हमले कर रही है। सेना की जंग के साथ-साथ इजरायल अन्य मोर्चों पर भी ईरान को धूल चटा रहा है। इजरायल ने ईरान पर बड़ा साइबर अटैक किया है। साइबर अटैक करते हुए इजरायल ने ईरानी न्यूज चैनल को ही हैक कर लिया। न्यूज चैनल हैक करने के बाद उसमें ईरानी महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो चलाए गए। हालांकि, ईरानी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन का कहना है कि उसने इजरायल के इस साइबर अटैक को नाकाम कर दिया है।
कौन है वो 240 कॉल वाला नया किरदार? शातिर सोनम का खुल गया मोबाइल वाला राज
देखें वीडियो
इजरायल के इस साइबर अटैक को नाकाम करने से पहले ईरानी न्यूज चैनल पर काफी देर तक महिलाओं के बाल काटने वाला वीडियो चलता रहा।
पुणे में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा… कार और पिकअप की टक्कर में 8 लोगों की मौत
बैंकिंग सेक्टर पर हुआ साइबर अटैक
इजरायल ने ईरान के बैंकिंग सेक्टर पर भी साइबर अटैक किया था। ईरानी सरकार के प्रवक्ता ने बताया था बैंक सेपाह और बैंक पसारगाड को निशाना बनाया गया था। ईरानी सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि साइबर हमले में लोगों के डेटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और बैंक के सिस्टम को रिस्टोर कर लिया जाएगा।
ईरान से भारतीयों को निकालने के लिए Operation Sindhu, 110 छात्रों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा
यह भी जानें
एक एंटी ईरानी सरकार हैकिंग ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया था कि उसने ईरान के सरकारी बैंक, बैंक सेपाह का डेटा नष्ट कर दिया है। इस ग्रुप के इजरायल से संबंधित होने की आशंका है और इन्होंने पहले भी ईरान पर कई साइबर हमले किए हैं। इस ग्रुप को गोंजेश्के दारांदे या Predatory Sparrow के नाम से जाना जाता है। ग्रुप ने एक पोस्ट में बताया था कि उन्होंने बैंक को इसलिए हैक किया क्योंकि बैंक ईरानी सेना को फंड देने में मदद करता है।