बलूचिस्तानः बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना को बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों के सामने मैदान छोड़कर भागना पड़ा है। बलोच नेता मीर यार बलोच ने जंग के मैदान से जान बचाकर भागती पाकिस्तानी सेना का एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो देखकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा हाल ही में फील्ड मार्शल का झूठा तमगा हासिल करने वाले पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर का सिर भी शर्म से झुक जाएगा। अपनी सेना की ऐसी कायरता को देखकर वह अब दुनिया के सामने मुंह नहीं दिखा पाएंगे।
हर जगह करा लेते हैं बेइज्जती! पाकिस्तानी कारोबारी ने एयर होस्टेस को दी रेप की धमकी; फिर ये हुआ
बलोच नेता ने जारी किया वीडियो
बलूचिस्तान से भागते पाकिस्तानी सैनिकों का एक वीडियो बलोच नेता मीर यार बलोच ने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी सैनिक जंग के मैदान को छोड़कर पूंछ दबाकर भागते दिख रहे हैं। मीर यार बलोच ने लिखा, “पाकिस्तान की कायर सेना भाग रही है और बलूचिस्तान में अपनी चौकियों को छोड़ रही है। देखिए, किस तरह बलूचिस्तान के स्वतंत्रता सेनानी पाकिस्तान की कब्ज़ा करने वाली सेना को युद्ध के मैदान में पीछे धकेल रहे हैं।”
Pakistan's cowardly army running away and leaving their posts in #Balochistan.
Cheers 🥂 💪🏻✌🏻
See how the Balochistan's freedom fighters are pushing the occupational forces of Pakistan in the battlefield that the enemy shut down the internet across #RepublicOfBalochistan for… pic.twitter.com/4jHRk68STM
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) August 7, 2025
1 महीने के लिए इंटरनेट बंद
बलूचिस्तान के लड़ाकों से भिडंत के बाद एक महीने के लिए पूरे बलूचिस्तान में एक महीने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बलोच नेता ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि दुश्मन ने पूरे देश में एक महीने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।”